भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच विदेश और रक्षा मंत्रालय साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले के बारे में जानकारी दी और भारत के जवाबी कार्रवाई के बारे में भी बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इस दौरान सरकार की तरफ से ये भी बताया गया कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा है। पाकिस्तान की इस हरकत से साफ हो गया है कि वो दोनों के देश के बीच संघर्ष बढ़ाने के मूड में है।
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव में वृद्धि के बीच, भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को एक प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की, जिसमें पाकिस्तान द्वारा अग्रिम क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती और भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमलों की जानकारी दी गई। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की सेनाओं को अग्रिम क्षेत्रों में तैनात होते देखा गया है, जिससे तनाव और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
बॉर्डर पर बढ़ती पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती पर रक्षा और कूटनीतिक मामलों के विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- पाकिस्तान जाहिर तौर पर हवाई युद्ध में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है। इसकी हवाई सुरक्षा उसके सैन्य ठिकानों पर भारत के बड़े हमलों को रोकने में असमर्थ रही है, जिससे वहां आग की लपटें उठ रही हैं। शायद यही वजह है कि पाकिस्तानी थल सेना की भारत सीमा पर कुछ गतिविधियां होने की खबरें हैं।
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के टेक्निकल इंस्टॉलेशन, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, रेडार साइट और हथियार भंडारों को चुनकर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमियार खान, शुकूर और चुनिया स्थित पाकिस्तान के ठिकानों पर एयर लॉन्च, सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट्स से प्रहार किया गया है। कसूर स्थित रेडार साइट और सियालकोट का एविएशन बेस भी प्रिसीजन एम्यूनिशन से टार्गेट किए गए। इन कार्रवाइयों के दौरान कम से कम कोलैटरल डैमेज सुनिश्चित किया।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने पूरे पश्चिमी इलाके में लड़ाकू विमानों का भी उपयोग किया है। कुल 26 ठिकानों पर हमले की कोशिश की गई जिनमें ज्यादातर को विफल कर दिया गया है लेकिन उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज, भटिंडा एयरस्टेशन पर नुकसान हुआ है।पंजाब के एयरबेस स्टेशन को उड़ाने की कोशिश की।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शुरू हुई रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तानी हमलों को भारत उकसावे और संघर्ष बढ़ाने के प्रयासों के तौर पर देख रहा है।
इससे पहले शुक्रवार शाम को भी सरकार ने मीडिया के सामने आकर हालात को लेकर जानकारी दी थी। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी और कर्नल सोफिया कुरैशी मौजूद थीं। उन्होंने साफ बताया था कि पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात को भारत के सैन्य ठिकानों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को टारगेट करने की साजिश रची थी।
कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान ने रात के अंधेरे में करीब 300-400 ड्रोन लॉन्च किए थे, जो भारत की सीमा में 36 जगहों पर घुसने की कोशिश कर रहे थे। इनमें से ज़्यादातर ड्रोन को भारतीय सेना और वायुसेना ने मार गिराया। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये ड्रोन तुर्किये में बने थे।
इसके अलावा पाकिस्तान ने एलओसी पर भी भारी गोलीबारी की, जिसमें कुछ भारतीय जवानों को चोटें आईं। उन्होंने यह भी बताया कि 7 मई की रात साढ़े आठ बजे जब पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन अटैक शुरू किया, तब भी उसने अपने एयरस्पेस को बंद नहीं किया और नागरिक विमानों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया।